सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के करीब 32 लाख एटीएम कार्ड डाटा में सेंध की आशंका के बाद से सरकार, बैंक और जनता में हड़कंप मचा है। सरकार और बैंकों ने उपभोक्ताओं से किसी भी तरह की चिंता न करने की बात कही है लेकिन इस साइबर अपराध ने सुरक्षा संबंधी तमाम दावों की पोल तो खोल ही दी है। ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए जरूरी है कि उन्हें तकनीकी सुविधाओं का लाभ उठाते समय बरती जाने वाली अहम सावधानियों की भी जानकारी हो। एटीएम कार्ड से जुड़े अहम बिंदुओं पर एक नजर...